December 7, 2024

सीएम धामी ने नई दिल्ली में किया उत्तराखंड निवास का लोकार्पण, राज्य के लोगों को मिलेगी ठहरने की व्यवस्था..

सीएम धामी ने नई दिल्ली में किया उत्तराखंड निवास का लोकार्पण, राज्य के लोगों को मिलेगी ठहरने की व्यवस्था..

 

 

 

उत्तराखंड: सीएम धामी ने नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास का लोकार्पण किया। उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह दिल्ली में उत्तराखंड के लोगों को ठहरने की सुविधा प्रदान करेगा। राज्य की सांस्कृतिक विविधताओं पर आधारित निवास गृह वास्तु कला को प्रदर्शित करता है। राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम अब सादगी से मनाए जाएंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना हैं कि अल्मोड़ा के मरचूला में हुआ हादसा राज्य के लोगों के लिए बड़ा शोक है। इसलिए सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम सादगी से मनाने का फैसला किया है। आठ नवंबर को होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

सीएम धामी का कहना हैं कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आठ नवंबर को प्रस्तावित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर प्रदेशभर में सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राज्य स्थापना दिवस के तहत आयोजित होने वाले बड़े समारोह, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। सचिवालय में रोडवेज के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए।