November 12, 2024

आज इन राशि के लोगों को हैं अचानक फायदा होने के योग..

आज इन राशि के लोगों को हैं अचानक फायदा होने के योग..

 

 

राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है

 

मेष- आज आपको व्‍यापारिक लाभ और भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। पराक्रम रंग लाएगा। मिलाजुला असर रहेगा। लेकिन कलह से बचना है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करते रहें।

वृषभ- रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। किया गया प्रयास सफलतादायक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार आपका बहुत अच्‍छा होगा।

मिथुन- आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। धीरे-धीरे सुधार की ओर जाएगा। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापार आपका काफी सही रहेगा। निवेश करने से बचें। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

कर्क- जीवन में शुभता बढ़ती जा रही है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। आज का दिन ऊर्जा से ओतप्रोत कर देगा। जिसकी जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। बड़ी शुभता वाली बात दिख रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समाचार है।

सिंह- आज आपका मन चिंतित रहेगा। अनावश्‍यक भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा लेकिन मन ठीक नहीं रहेगा। प्रेम और संतान को लेकर मन भयभीत रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे।

कन्‍या- आज कन्या राशि वालों के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी होगी। व्‍यापार भी लाभप्रद रहेगा।

तुला- कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी होगी। प्रेम और संतान भरपूर साथ देगा। आज आपको व्‍यापार में भी फायदे रहेगा।

वृश्चिक- भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी नई स्थिति शुरू हो जाएगी। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु- आज आपके लिए जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा।

मकर- जीवन में उमंगें-तरंगें बढ़ेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक लाभ होगा। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- आज आपका मन परेशान रहेगा लेकिन विजय श्री आपकी होगी। विरोधी परास्‍त होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार की स्थिति सुधरने लगी है।

मीन- आज आप भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। भावुक मन से यदि कोई बड़ा निर्णय लेते हैं तो आगे चलकर नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। बस मन पर थोड़ा नियंत्रण रखना है।