
जखनोली गांव में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण संपंन..
रुद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा विकासखंड जखोली के जखनोली गांव में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण संपंन हो गया है। प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को पापड़, अचार, चटनी बनाने के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार वर्मा ने महिलाओं को बैंकिंग व सरकारी क्षेत्र की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान से अपना स्वरोजगार शुरू करें। प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अचार, पापड़, चटनी, जूस, मसाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि स्थानीय स्तर पर ही महिलाएं फल, सब्जियों से अचार, जूस, जैम, चटनी आदि तैयार कर स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान जहां आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेंद्र बत्र्वाल ने उद्यमिता, स्वरोजगार, मार्केटिंग, मार्केट सर्वे, मैनेजमेंट सहित स्थानीय स्वरोजगार की अहम जानकारियों के विषय में विस्तार से बताया।
वहीं उद्यान विभाग से मास्टर ट्रेनर संदीप चौहान द्वारा अचार, पापड़, जूस बनाने का प्रशिक्षण दिया, जिसमें महिलाओं ने विशेष रूचि दिखाई। इस मौके पर प्रवीण कप्रवाण, दीपा देवी, रेखा देवी, रामदेई देवी, प्रतिभा, तनु, दीप्ति देवी, विमला देवी, बबीता देवी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
राज्य कैबिनेट में तीन बड़े प्रस्ताव मंजूर, नागरिकों को ई-स्टांप में मिलेगी राहत..
उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी पीएम ई-बस सेवा योजना, बस अड्डों व पेट्रोल पंपों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन..
चारधाम यात्रियों को मिलेगा हवाई सफर का नया अनुभव, नियमित चार्टर्ड सेवा होगी शुरू..