कांवड़ लेकर आ रहे हैं उत्तराखंड तो पहले जान लीजिये नियम..
उत्तराखंड: यूपी-दिल्ली सहित पड़ोसी राज्याें से उत्तराखंड आने वाले कांवड़ियों के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। कांवड़ यात्रा में तलवार, डंडे, त्रिशुल इत्यादि लेकर आने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने बार्डर चेकिंग में इस तरह की वस्तुएं जब्त करने के निर्देश दिए।
बता दे कि 14 जुलाई से आरंभ हो रही कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी , एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने व्यापारिक संगठनों, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन और प्रतिनिधियों की बैठक ली, जिसमें पार्किंग, ट्रैफिक, सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
यात्रा के दौरान ओवरेटिंग रोकने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों, धर्मशाला और होटल में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने मौके पर मौजूद लोगों की समस्याएं भी सुनी। व्यापारी संजय व्यास ने पूर्व की तरह कांवड़ यात्रा में लोकल सवारियों के लिए अलग से ऑटो आरक्षित रखने, पंकज गुप्ता ने गंगा जल के लिए प्लास्टिक कैन को जब्त करने के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की।
कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात का संचालन स्मार्ट कंट्रोल रूम (सीसीटीवी कैमरा एवं वायरलैस सेट) के माध्यम से संचालित किया जाएगा। नीलकंठ मेला क्षेत्र ऋषिकेश से नीलकंठ तक कांवड़ियों के लिए पुलिस से संबंधित चेतावनी एवं संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे। कावड़ यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को असुविधा से बचाने के लिए उन्हें वाहन पास जारी किए जाएंगे।
More Stories
सीएम धामी का राज्य कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 53% हुआ महंगाई भत्ता..
रन फॉर यूनिटी में दौड़े सीएम पुष्कर सिंह धामी, लौह पुरुष पटेल को दी श्रद्धांजलि..
शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपये, न्याय विभाग ने दी मंजूरी..