जल जीवन मिशन में कम प्रदर्शन पर रिपोर्ट तलब, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जताई नाराजगी..
उत्तराखंड: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल जीवन मिशन योजना के तहत अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन वाले जिलों पर नाराजगी जताई। उन्होंने योजनाओं की भौतकीय प्रगति, वित्तीय समापन, एक्शन टेकन रिपोर्ट, गावों की हर घर जल प्रमाणीकरण की रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही जिलाधिकारियों को विशेष मॉनिटरिंग के साथ ही हर सप्ताह जल समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव रतूड़ी ने जिलाधिकारियों प्रशासनिक मशीनरी के साथ टेक्नीकल टीम को सक्रिय करने के निर्देश दिए। जेजेएम के तहत कार्यों की गुणवत्ता के मुद्दे का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव ने इस संबंध में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
सचिवालय में आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिलाधिकारियों को जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने की नसीहत देते हुए सीडीओ, बीडीओ और फील्ड अधिकारियों के माध्यम से योजना का नियमित निरीक्षण करवाने के निर्देश जारी किए है। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि जल संस्थान या जल निगम की ओर से किसी भी स्थिति में जिलाधिकारी की अनुमति बिना रोड कटिंग के कार्य न किए जाएं। बैठक में सचिव शैलेश बगौली, अपर सचिव नितिन भदौरिया सहित पेयजल, सिंचाई, देहरादून मौजूद रहे।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..