November 22, 2024

टिहरी के इस गांव में भी पड़ने लगी दरारें..

टिहरी के इस गांव में भी पड़ने लगी दरारें..

 

 

 

उत्तराखंड: चमोली जिला जोशीमठ क्षेत्र इन दिनों में देश-प्रदेश में सुर्खियों में है। जिसकी वजह यहां हो रहा भू-धंसाव और पड़ रही दरारे है। शासन-प्रशासन इसे लेकर अलर्ट मोड पर है तो वहीं टिहरी के भी एक गांव के खतरे की जद में आने के संकेत मिल रहे है। बताया जा रहा है कि इस गांव में घरों से लेकर खेतों में भी दरारें पड़ रही हैं, जो कभी भी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती हैं।

आपको बता दे कि जोशीमठ में हाईड्रो प्रोजेक्ट को भूधंसाव का कारण बताया जा रहा है, तो वहीं टिहरी में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। रिपोर्टस की माने तो टिहरी की विधानसभा नरेंद्र नगर की पट्टी दोगी के अटाली गांव में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग के निर्माण के लिए हो रहे विस्फोटों से संकट मंडरा रहा है।

 

यहां गांव के नीचे से होकर जाने वाली रेलवे लाइन सुरंग निर्माण का कार्य जोरों पर है। लेकिन रेल लाइन निर्माण के लिए जिस तरह से विस्फोटकों का इस्तेमाल हो रहा है, उससे अटाली गांव में खेतों और मकानों में लंबी दरारें पड़ रही हैं।जो कभी भी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती हैं। जिससे गांव के अस्तित्व पर ही संकट आ खड़ा हो गया है।

वहीं बताया जा रहा है कि खतरे की जद में आ चुके अटाली के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी रेलवे लाइन निर्माण का विरोध नहीं किया, लेकिन उनका पूरा गांव खतरे की जद में आ गया है जिस पर सरकार को उनकी मांगे पूरा करनी चाहिए। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार उनकी नहीं सुनती तो वे बच्चों व पशुओं सहित सड़कों पर आंदोलन को बाध्य होंगे।