April 23, 2025

84 MBBS डॉक्टरों की तैनाती नौ पर्वतीय जिलों में की गई..

84 MBBS डॉक्टरों की तैनाती नौ पर्वतीय जिलों में की गई..

 

उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 84 नए MBBS डॉक्टरों की तैनाती की है। ये सभी डॉक्टर श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज से पासआउट बॉण्डधारी डॉक्टर हैं, जिन्हें राज्य के 9 पर्वतीय जिलों में भेजा गया है। डॉक्टरों की तैनाती से पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति सूची भेज दी हैं। सरकार के इस कदम से दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के अपग्रेडेशन के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना हैं कि विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती से चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। 84 बॉन्डधारी MBBS डॉक्टरों की तैनाती नौ पर्वतीय जिलों में की गई। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पासआउट इन डॉक्टरों को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी गई। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सूची जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (CMO) को भेजी। इन बॉन्डधारी चिकित्सकों को संबंधित सीएमओ प्राथमिकता के आधार पर खाली पदों के सापेक्ष अस्पताल आवंटित करेंगे।

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए सरकार ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पासआउट 84 बॉन्डधारी MBBS डॉक्टरों को नौ पर्वतीय जिलों में तैनाती दी है। इसी तरह पिथौरागढ़ में 11, बागेश्वर 6, चमोली एवं रूद्रप्रयाग में 9-9, उत्तरकाशी एवं टिहरी में 7-7 और चम्पावत जिले में 5 डॉक्टर्स को तैनाती दी गई हैं। 20 दिनों के भीतर सभी डॉक्टरों को अपनी तैनाती स्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। प्राथमिकता के आधार पर इन्हें दुर्गम और पर्वतीय क्षेत्रों के चिकित्सालयों में नियुक्त किया जाएगा।