उत्तराखंड के चार जिलों में मिले 29 नए कोरोना संक्रमित..
उत्तराखंड: प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर चार जिलों में 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 41 मरीज ठीक हुए हैं। 311 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 93742 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 733 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 15, हरिद्वार में सात, ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल में तीन संक्रमित मिले हैं। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। 41 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इन्हें मिला कर अब तक 89825 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 3.81 प्रतिशत और रिकवरी दर 95.82 प्रतिशत दर्ज की गई।
More Stories
दिल्ली विधानसभा चुनाव- बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, गर्भवती महिलाओं को 21 हजार देने का वादा..
एक साथ 30 हजार एंट्री में भी नहीं अटकेगी वेबसाइट, साइबर सुरक्षा का भी रखा गया पूरा ध्यान..
रुद्रप्रयाग में गहरी खाई में गिरा ट्रक, 4 लोग घायल..