ग्राम दुर्गाधार में शहीद दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में विकासखंड अगस्त्यमुनि के ग्राम दुर्गाधार चोपता में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की शहादत को याद करते हुए शहीद दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने वीर क्रान्तिकारियों के शौर्य और बलिदान की गाथा को बताया। साथ ही युवाओं के मध्य क्विज प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें प्रथम आंचल द्वितीय प्रफुल सिंह एवं तृतीय प्रशांत सिंह को पुरस्कृत किया गया। साथ ही युवाओं को जल जागरण कार्यक्रम के तहत जल के न्यूनतम प्रयोग के बारे में बताया गया व उनके मध्य क्विज प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमंत गुसाई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद गुसाई, अध्यापक रवि नेगी, अध्यापक राहुल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश टम्टा, पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर टम्टा, अध्यापिका मधु भारती, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजयपाल, राजेन्द्र, सुमित, मयंक आदि मौजूद रहे।
More Stories
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक..
सीएम ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन..