
पुरोला महापंचायत मामले पर मुस्लिम विधायकों ने की सीएम से मुलाकात..
उत्तराखंड: उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश और एक खास समुदाय के व्यापारियों के उत्तरकाशी से पलायन का सांप्रदायिक मामला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट के बाद माहौल और गरमा गया। गरमाये माहौल के बीच 15 जून जो बुलाई गई महापंचायत रोकने के लिए डीएम सोमवार को पुरोला पहुंचे। दोनों समुदाय को समझाने के बाद भी कोई बात नहीं बनी।
रंग लेता जा रहा है।
दूसरी ओर पुरोला मामले में कुछ मुस्लिम विधायकों ने सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम ने साफ कहा किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें विशेष समुदाय के व्यापारियों के उत्तरकाशी से पलायन का मामला अब सांप्रदायिक रंग लेता जा रहा है।
महापंचायत और समुदाय विशेष के लोगों के पलायन के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट के बाद मामला और गर्मा गया। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्ववीट में लिखा “15 जून को होने वाली महा पंचायत पर तुरंत रोक लगाई जाए। वहां रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए। वहां से पलायन कर गए लोगों को वापस बुलाने का इंतजाम किया जाए। भाजपा सरकार का काम है कि गुनहगारों को जेल भेजे और जल्द अमन कायम हो।
More Stories
लक्ष्मणझूला के पास बन रहा बजरंग सेतु जल्द होगा तैयार, जनवरी से खुल सकता है मार्ग..
पंचायत चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ठोका जुर्माना..
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 45 लाख पार, मौसम सुधरते ही यात्रियों की रौनक लौटी..