
उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड- अब ऑनलाइन मिलेगा मजदूरों का हक..
बोर्ड तैयार करा रहा है सॉफ्टवेयर..
उत्तराखंड: अब किसी भी नई निर्माण परियोजनाओं से कर्मकार बोर्ड को लेबर सेस तत्काल मिलेगा। इसके लिए उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के स्तर से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा, ताकि एक प्रतिशत लेबर सेस ऑनलाइन सीधे बोर्ड के खाते में जमा हो जाए। आपको बता दे कि अभी तक प्रदेश में जितनी भी निर्माण परियोजनाएं शुरू होती हैं, उनका प्रतिशत लेबर सेस कर्मकार बोर्ड के खातों में आते-आते लंबा समय लग जाता है। कई बार तो कई प्रोजेक्ट का करोड़ों रुपये का सेस एक साल तक भी बोर्ड के खातों में नहीं पहुंच पाता। इस वजह से श्रमिकों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं पर भी असर पड़ता है।
बोर्ड ने इस प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का प्रयास शुरू कर दिया है। वर्कर्स बोर्ड के अधिकारी का कहना हैं कि एचडीएफसी के सहयोग से इसके लिए मुफ्त सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। जो भी नई निर्माण परियोजना होगी, उसका लेबर सेस इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सीधे बोर्ड के खाते में जाएगा। नए साल में ये शुरुआत होने जा रही है। इससे विकास प्राधिकरणों का झंझट भी कम हो जाएगा।
करोड़ों रुपये जमा होता है लेबर सेस..
कर्मकार बोर्ड के पास हर साल करोड़ों रुपये की रकम लेबर सेस के माध्यम से आते हैं। इस पैसे से जहां श्रमिकों की कल्याणकारी योजना चलाने में सहयोग मिलता है तो वहीं, बोर्ड को और आसानी होती है।
More Stories
उत्तराखंड में चार नए रूट पर हेली सेवाओं की शुरुआत, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए कमेटी गठित, हाईकोर्ट में पेश हुआ शपथपत्र
केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी IRCTC को, विजिलेंस रखेगी सख्त निगरानी