
पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन और आरक्षण प्रक्रिया पूरी, जल्द जारी होगी अधिसूचना..
उत्तराखंड: प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासकों का कार्यकाल अब नहीं बढ़ाया जाएगा। सहकारिता सचिव चंद्रेश कुमार का कहना हैं कि विभाग पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार है और राज्य निर्वाचन आयोग से भी चर्चा हो चुकी है। हालांकि चुनाव की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि अगले महीने के भीतर पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। पंचायत चुनाव को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों और मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की अधिसूचना का इंतजार करना होगा।
उत्तराखंड में 7832 ग्राम पंचायतें, 3162 क्षेत्र पंचायतें और 385 जिला पंचायतें हैं, जिनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासक नियुक्त किए गए थे। निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों को ही प्रशासक बनाया गया था, लेकिन अब उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है। छह महीने के लिए नियुक्त प्रशासकों में जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल एक जून को और ग्राम प्रधानों का 10 जून को खत्म हो रहा है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। परिसीमन और आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और अब सिर्फ आधिकारिक अधिसूचना जारी होने का इंतजार है। बता दे कि हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी जिलों में होंगे पंचायत चुनाव।
यह बनी है दुविधा..
प्रदेश में पंचायत चुनाव अगले दो महीने के भीतर कराना जरूरी है, क्योंकि बरसात के दौरान चुनाव कराना कठिन हो जाएगा। इसी कारण प्रशासकों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा और चुनाव जल्द से जल्द संपन्न कराने की योजना बनाई जा रही है। अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार है। अगर जल्द चुनाव नहीं हुए, तो मानसून में चुनाव कराना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड सचिवालय में एक मई से बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, सभी सेवाओं के अधिकारी-कर्मचारी पर होगी लागू..
कश्मीर हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, बॉर्डर क्षेत्रों से लेकर पर्यटन स्थलों तक सघन चेकिंग..
केदारनाथ-बद्रीनाथ के लिए मई के ऑनलाइन स्लॉट फुल, गंगोत्री-यमुनोत्री के लिए पंजीकरण जारी..