December 22, 2024

चारधाम यात्रा- जहां ज्यादा भीड़, वहां रोकने पर सहयोग करें यात्री, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी..

चारधाम यात्रा- जहां ज्यादा भीड़, वहां रोकने पर सहयोग करें यात्री, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी यात्रा पर आने का प्लान कर रहे हैं तो एडवाइजरी पर एक नजर डाल लें।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

फिलहाल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रृद्धालुओं की भीड़ होने के चलते अपील की है कि अपनी सुविधा के अनुसार भविष्य में चारधाम यात्रा को प्लान करें।

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकृत श्रृद्धालु को ही धाम के लिए भेजा जा रहा है। यात्रा पर आ रहे हैं तो अपना व अपने साथियों का पंजीकरण जरूर करवायें।
रजिस्ट्रेशन की तिथि पर ही यात्रा के लिए आए।

बुजुर्ग व्यक्ति अपने स्वास्थय का ध्यान रखते हुए अपनी दवाओं के साथ ही यात्रा करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर 112 पर कॉल करें।
रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक यात्री वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित है।

हैली टिकट फ्रॉड से बचें व अधिकृत साईट https://heliyatra.irctc.co.in से ही हैली टिकट बुक करायें ।

पुलिस से सहायता के लिए हेल्प लाईन नम्बर 112 पर कॉल करें।

अफवाहों से दूर रहें। आवश्यक सूचनाओं के लिए नजदीकी पुलिस सहायता केन्द्र एवं थानों से सम्पर्क करें।