
विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी तेज..
उत्तराखंड: विधानसभा सचिवालय ने आगामी विधानसभा सत्र की तैयारी तेज कर दी है। अब तक 423 से अधिक प्रश्न आ चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि सरकार जहां भी चाहेगी, उस हिसाब से विस सत्र कराया जाएगा। अगस्त में मानसून सत्र का आयोजन कराया जाएगा। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मानसून सत्र कराने के लिए विधानसभा सचिवालय में तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक मानसून सत्र के तारीख और स्थान की घोषणा नहीं की गई है।
लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान तो अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। कैबिनेट ने सत्र का समय व स्थान तय करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया है। इसी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि विधानसभा सचिवालय हमेशा तैयार रहता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस भी तारीख का सरकार निर्णय लेगी हम पूरी तरीके से उसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 423 के करीब प्रश्न आए हैं और अभी आते रहेंगे।
More Stories
उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए कमेटी गठित, हाईकोर्ट में पेश हुआ शपथपत्र
केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी IRCTC को, विजिलेंस रखेगी सख्त निगरानी
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना