
उत्तराखंड में समूह-ग की 13 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, 17 मई से 5 अक्टूबर तक होंगी परीक्षाएं..
उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में समूह-ग की 13 महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार ये परीक्षाएं 17 मई से शुरू होकर पांच अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। कैलेंडर में सभी परीक्षाओं की तिथियों और विवरणों को स्पष्ट किया गया है, जिससे अभ्यर्थी समय से अपनी तैयारी कर सकें। आयोग की ओर से यह पहल भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
कौन सी परीक्षा कब होगी..
वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक भर्ती 17 मई
होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा में हवलदार भर्ती 17 मई
फार्मासिस्ट भर्ती 25 मई
केमिस्ट भर्ती 25 मई
खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक भर्ती 31 मई
टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 07 जून
वन दरोगा भर्ती 29 जून
पुलिस कांस्टेबल भर्ती 06 जुलाई
प्रयोगशाला सहायक रसायन विज्ञान भर्ती 27 जुलाई
मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 भर्ती 27 जुलाई
प्रयोगशाला सहायक वनस्पति विज्ञान भर्ती 27 जुलाई
प्रयोगशाला सहायक उद्यान विज्ञान भर्ती 27 जुलाई
प्रयोगशाला सहायक पशुपालन विभाग 27 जुलाई
फोटोग्राफर भर्ती 03 अगस्त
स्नातक सहायक भर्ती 03 अगस्त
प्रतिरूप सहायक भर्ती 03 अगस्त
वैज्ञानिक सहायक भर्ती 03 अगस्त
सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 रसायन शाखा 10 अगस्त
प्राविधिक सहायक वर्ग-1 अभियंत्रण शाखा 10 अगस्त
सहायक लेखाकार 07 सितंबर
स्नातक स्तरीय भर्ती 21 सितंबर
सहकारी निरीक्षक वर्ग-2, सहायक वि. अधि. भर्ती 05 अक्टूबर
More Stories
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में बड़ा कदम..
भैरवनाथ की पूजा के बाद शुरू हुई कपाट खुलने की प्रक्रिया, बाबा केदार की डोली धाम की ओर रवाना..
ऑफलाइन पंजीकरण आज से शुरू, हरिद्वार-ऋषिकेश समेत इन जगहों पर करें रजिस्ट्रेशन..