November 22, 2024

इस भर्ती परीक्षा को लेकर UKSSSC ने जारी किया अपडेट..

इस भर्ती परीक्षा को लेकर UKSSSC ने जारी किया अपडेट..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नई जानकारियां साझा की हैं। इसके तहत सहायक अध्यापक पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। सहायक अध्यापक (एलटी) के लिए 14 मार्च 2024 को विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसके लिए अब 18 अगस्त को लिखित परीक्षा आहूत होनी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र प्रकाशित किए गए हैं। जिसमें बारकोड भी अंकित किया गया है। लिखित परीक्षा 18 अगस्त को होनी है। जिसमें प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र भी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से लाना होगा।

राज्य में सहायक अध्यापक पद के लिए 14 मार्च को विज्ञापन जारी किया गया था, जबकि ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से 12 अप्रैल तक अभ्यर्थियों द्वारा किए गए थे। समूह ग़ की सीधी भर्ती के जरिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक के 786 पदों पर गढ़वाल मंडल में जबकि 758 खाली पदों पर कुमाऊं मंडल में ये भर्ती होनी है। इस तरह सहायक अध्यापक के कुल 1544 खाली पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती करवाई जा रही है।