शराब पिलाकर शांति भंग करने के आरोप में दो गिरफ्तार..
रुद्रप्रयाग। कस्बा सुमेरपुर में छापामारी के दौरान अपने होटल में शराब पिलाकर शान्ति भंग कराने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य होटल संचालकों को चेतावनी दी कि अपने होटलों में ऐसा कृत्य न करें।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए होटल, ढाबे, रेस्टोरन्ट की नियमित चेकिंग करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में कस्बा सुमेरपुर में चेकिंग के दौरान कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो होटल संचालकों को उनके होटलों में शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
जिसमें अरविन्द सिंह निवासी सुमेरपुर एवं राजवीर सिंह निवासी रतूड़ा शामिल हैं। पुलिस स्तर से सुरक्षा के दृष्टिगत चेकिंग एवं आपराधिक गतिविधियों के संचालन होने के दृष्टिगत छापेमारी की कार्यवाही निरन्तर जारी है। ऐसा कोई भी कृत्य न करें, जो कि आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करे। व्यवसाय के साथ आपराधिक कृत्य करने पर पुलिस के स्तर से कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

More Stories
7 लाख रुपए मासिक वेतन, पर डॉक्टरों को पहाड़ चढ़ाने में चुनौती बनी बड़ी बाधा..
नई आबकारी व्यवस्था लागू, वैट लागू होते ही शराब की कीमतों में होगी बढ़ोतरी..
उपभोक्ता शिकायतें सुलझने के बाद स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिर पटरी पर..