टीबी मरीजों को मिलेगी सटीक जांच रिपोर्ट, मसूरी अस्पताल में लगी ट्रू नोट मशीन..
उत्तराखंड: मसूरी अस्पताल में ट्रू नोट मशीन लग गई है। टीबी मरीजों को अब सटीक जांच रिपोर्ट मिलेगी।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मनोज वर्मा ने बताया कि क्षय रोगियों की बलगम जाँच के लिए मशीन की स्थापना की गयी। मशीन की चिकित्सालय में स्थापना होने से मसूरी क्षेत्र में क्षय रोगियों की खोज करने में सहायता मिलेगी एवं एमडीआर मरीजों की भी पहचान सम्भव हो सकेगी। इस मशीन के संचालित होने के बाद जनपद देहरादून में कुल क्रियाशील ट्रू नॉट मशीनों की संख्या 14 हो गयी है। सभी क्षय रोगियों को क्षय रोग का पूर्ण इलाज पूर्व की भांति मुफ्त मिलता रहेगा।
उक्त मशीन से जांच भी मुफ्त होगी। पैथोलॉजिस्ट डा. अमृता पाण्डे और हेमन्त बिष्ट, लैब टैक्नीशियन को मशीन लगने के साथ-साथ ही प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर उप जिला चिकित्सालय, मसूरी देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यतेन्द्र सिंह, डा. अभिनव, डा. अमृता, डा. स्वाती, डा. प्रदीप राणा, अंकुर नेगी, गणेश भारद्वाज, गिरीश बवारी आदि मौजूद थे।
More Stories
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक..
सीएम ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन..