टिहरी बांध बनेगा देश का सबसे बड़ा हाइड्रो प्रोजेक्ट..
उत्तराखंड : टिहरी जल विद्युत प्रोजेक्ट देश का सबसे बड़ा हाइड्रो प्रोजेक्ट बनने जा रहा है। आगामी मार्च माह तक एक हजार मेगावाट बिजली का अतिरिक्त उत्पादन शुरू होने के बाद टिहरी बांध की कुल क्षमता 2400 मेगावाट हो जायेगी। अभी टिहरी परियोजना से 1400 मेगावाट बिजली बन रही है। सतलुज जल विद्युत निगम 1500 मेगावाट उत्पादन कर देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।
मार्च के बाद वह दूसरे नंबर पर खिसक जाएगा। ऑफ पीक आवर्स के दौरान थर्मल बेस जनरेशन को संतुलित लोड प्रदान करने के लिये 1000 मेगावाट के टिहरी पम्प स्टोरेज प्लांट से मार्च में बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा। टिहरी बांध परियोजना के द्वितीय चरण में तीन हजार करोड़ से बनने वाले 1000 मेगावाट टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट में 250 मेगावाट की चार रिवर्सीबल टरबाइनें लगाई जा रही हैं।
यह रात्रि में कोटेश्वर बांध झील में जमा पानी को टिहरी बांध जलाशय में फेंकने के साथ पीक आवर्स में विद्युत उत्पादन करेंगी।
More Stories
अस्पतालों में हर 10 मरीज पर एक आयुष्मान मित्र नियुक्त किया जाएगा..
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन भर्ती परीक्षाओं की बदली डेट..
श्रीनगर के पास बसेगा पहला नया शहर, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर..