आदिबद्री में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त..
शैक्षणिक भ्रमण पर थे जा रहे..
उत्तराखंड: कर्णप्रयाग आदिबद्री तहसील की ग्रामीण सड़क बेड़ी- छिमटा पर एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टैक्सी में स्कूली बच्चे सवार थे।बताया जा रहा है कि बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे थे। छह से सात बच्चों के घायल होने की सूचना है। आनन-फानन में सभी बच्चों को कर्णप्रयाग के उपजिला अस्पताल लाया गया। जहा बच्चों का इलाज चल रहा है। बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। सभी को कर्णप्रयाग उप जिला अस्पताल लाया गया है।
More Stories
उपनल कर्मचारी से संबंधित विभाग सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे पुनर्विचार याचिका..
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..