November 22, 2024

डीएम ने जिले में संचालित हो रहे आधार केन्द्रों की ली जानकारी..

डीएम ने जिले में संचालित हो रहे आधार केन्द्रों की ली जानकारी..

 

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जनपद वासियों को अपने आधार कार्ड बनाने में किसी प्रकार की कोई समस्या एवं परेशानी न हो। इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले में संचालित हो रहे आधार केंद्रों के संबंध में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत से जानकारी ली।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित दिए कि आम जनता को अपने आधार कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत एवं परेशानी न हो। इसके लिए उनके अधीन जो भी आधार कार्ड संचालित हो रहे हैं, उनका संचालन ठीक प्रकार से हो।

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास व समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि उनके अधीन जो भी आधार कार्ड मशीनें हैं। उनके लिए नियमानुसार प्रशिक्षित आपरेटर की तैनाती की जाए। ताकि दूर-दराज क्षेत्रों से आधार कार्ड बनाने आने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी न हो।

इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता के साथ आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्तमान में जनपद के पांच कार्यालय एवं बैंकों में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसमें तहसील रुद्रप्रयाग, पंजाब नेशनल बैंक, पोस्ट आफिस, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक तिलवाड़ा एवं सीएससी सेंटर सच्चिदानंद नगर रुद्रप्रयाग में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी को जनपद के विभिन्न काॅलेजों में आधार कार्ड बनाए जाने के लिए नौ मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं तथा तीन मशीनें बाल विकास, एक मशीन समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें आपरेटर न होने के कारण आधार कार्ड बनाने का कार्य नहीं हो रहा है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी , जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास शैली प्रजापति जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा सहित पंजाब नेशनल बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, कैनरा बैंक के प्रतिनिध मौजूद थे।