
19 सितंबर को राइंका कोटमा में लगेगा शिविर..
रुद्रप्रयाग। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं सहित अन्य विभागों का लाभ जन-जन तक दिए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास खंडवार बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन को लेकर समाज कल्याण अधिकारी सहित संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर विकासखंड ऊखीमठ के राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज कोटमा में 19 सितंबर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 24 सितंबर को विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज चंद्रनगर व 30 सितंबर को विकास खंड जखोली के राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज सौंराखाल में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी सहित संबंधित उप जिलाधिकारियों को आयोजित होने वाले शिविरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि संचालित विभागीय योजनाओं से पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों को पेंशनरों के खाते खुलवाने तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को शिविर में आवेदकों के आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
More Stories
कांवड़ यात्रा की निगरानी में ड्रोन की तैनाती के निर्देश, सभी विभागों में नोडल अधिकारी नामित होंगे..
ऋषिकुल में बनेगा महामना मदन मोहन मालवीय प्राच्य शोध संस्थान- सीएम धामी..
नैनीताल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- आरक्षण रोटेशन अनुपालनों में विसंगति पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर रोक..