10 से देहरादून परेड ग्राउंड में चयन व ट्रायल..
रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष कबड्डी टीम के लिए चयन व ट्रायल 10 जुलाई को देहरादून परेड ग्राउंड के इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा। जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं जिला रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाण ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग के इच्छुक खिलाड़ी अपने समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ प्रकाश जगवाण से इस नम्बर 7895505160 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतिभागी की उम्र की कोई सीमा नहीं है।
प्रतिभागी का वजन 85 किग्रा से अधिक नहीं होना चाहिए। पात्रता फॉर्म अंग्रेजी के केपिटल लेटर में भरा हो तथा साथ में आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ पासपोर्ट साइज की फोटो जमा करानी होगी। राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को देहरादून में एक प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जायेगा। सीनियर पुरूष की राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप 21 से 24 जुलाई तक हरियाणा के चरखी दादरी में होगी।
More Stories
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक..
सीएम ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन..