युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते है। बताया जा रहा है कि आयोग ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। आयोग ने 1520 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए अभ्यर्थियों की अंतिम कटऑफ, अंतिम उत्तर कुंजी और परीक्षावार अंक अपनी वेबसाइट पर जारी किए हैं।
बताया जा रहा है कि इसमें कॉन्स्टेबल पुरुष के लिए 784, कॉन्स्टेबल पीएसी-आईआरबी पुरुष के लिए 291 और फायरमैन पुरुष-महिला के लिए 445 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है। एक अभ्यर्थी का मामला उच्च न्यायालय में लंबित होने के चलते एक पद का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में रिजल्ट जारी होगा।
गौरतलब है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई थी, जिसका परिणाम पिछले साल सात अक्तूबर को जारी किया गया था। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों के लिए पिछले साल 18 दिसंबर को आयोजन कराया था। 1521 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के लिए कुल 1,30,429 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1,19,843 शामिल हुए थे।

More Stories
हरिद्वार में 2027 अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों पर सीएम धामी ने 13 अखाड़ों के साथ की बैठक..
शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, उत्तराखंड में 1600+ प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली भर्ती..
खिलाड़ियों के सपनों को पंख, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की बाधा दूर, तय हुई शुरुआत की तारीख..