December 23, 2024

अयोध्या में उत्तराखंड अतिथि भवन भूमि की हुई रजिस्ट्री, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य..

अयोध्या में उत्तराखंड अतिथि भवन भूमि की हुई रजिस्ट्री, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य..

 

 

उत्तराखंड: अयोध्या धाम में जल्द उत्तराखंड अतिथि भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए अयोध्या में रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद इसकी जानकारी दी। बता दें ऐसा करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। सीएम धामी ने एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। सीएम धामी ने लिखा ‘प्रदेश के सभी रामभक्तों को बधाई! पूर्व में किए गए वादे के अनुरूप भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्यापुरी में उत्तराखण्ड सरकार को आवंटित की गई भूमि की रजिस्ट्री हो गई है। सीएम ने आगे लिखा ‘ऐसा करने वाला उत्तराखंड पहला प्रदेश बन गया है। प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से जल्द ही श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।