गंगोत्री और आसपास मिलीं दुर्लभ तितलियां जानिए पूरी कहानी..
उत्तराखंड : गंगोत्री और इसके आसपास पक्षियों और तितलियों की कुछ दुर्लभ प्रजातियां देखी गई हैं। उत्तराखंड बायोडायवर्सिटी बोर्ड की बर्ड वॉचिंग के दौरान इसका पता चला। इसे वहां की जैव विविधता के लिए सुखद माना जा रहा है। जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष पीसीसीएफ राजीव भर्तरी ने बताया कि 19 से 25 जून तक गंगोत्री लैंडस्कैप में नौ सदस्यीय टीम ने दौरा किया था।
बर्ड वॉचिंग में पक्षियों की 107 और तितलियों की 45 प्रजातियां मिलीं। उनके अनुसार, दुर्लभ इंडियन ब्लू रॉबिन और इसिबिलिस भी नजर आई। इनके कई बच्चे भी वहां दिखे। यानी वहां उनके प्रजनन के लिए काफी अच्छी परिस्थितियां हैं। इसके अलावा वहां लार्ज ग्रीन और इंडियन व्हाइट लाइन हेयरस्ट्रेक जैसी दुर्लभ तितलियां भी नजर आई हैं।
जियोमैट्रिक मॉथ और एगामिड लिजार्ड भी वहां देखी गई। इस टीम में बतौर विशेषज्ञ शामिल तितली ट्रस्ट के संजय सोंधी ने बताया कि यह वहां के स्थानीय पर्यटन के लिए काफी अच्छा होगा। इसके अलावा जैव विविधता को लेकर तो यह बेहद ही अच्छे संकेत हैं। खासकर, वहां दो पक्षियों की काफी अच्छी संख्या में ब्रीडिंग पाया जाना भी सुखद है।
More Stories
अब 30 मिनट में रुद्रप्रयाग से भोलेबाबा के दरबार पहुंचेंगे भक्त
National Games प्रतियोगिता देखने आए दर्शक ले सकेंगे साइकिलिंग का आनंद..
वन विभाग में एसीएफ से लेकर रेंजर भर्ती की चल रही तैयारी..