उत्तराखंड के चार राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों को मिलेगा अपना भवन..
उत्तराखंड: प्रदेश के चार राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों को अपना भवन मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट का कहना हैं कि नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के विद्यालय भवन निर्माण को मंजूरी मिल गई है। वहीं, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर के लिए सहमति बनी है।राजीव गांधी नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग वर्ष 2009-10 से संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन इन विद्यालयों के पास अपना भवन न होने से नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी को राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौंण के पुराने भवन में चलाया जा रहा, जबकि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रुद्रप्रयाग मालतोली में समाज कल्याण विभाग के भवन में चल रहा है। इसके साथ ही ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर का अपना भवन न होने से ये विद्यालय भी दूसरे विभाग के भवनों में चल रहे हैं। शिक्षा निदेशक के अनुसार उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के स्कूलों का निर्माण नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से किया जाएगा। उत्तरकाशी के लिए 41 करोड़ से अधिक की धनराशि मंजूर की गई है, जबकि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रुद्रप्रयाग का निर्माण भी करीब इतनी लागत से किया जाना है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..