अगले तीन घंटे इन जिलों में बारिश का कहर, विभाग ने जारी किया अलर्ट..
उत्तराखंड: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपा रखा है। बारिश के चलते कई जगह पर सड़को पर भूस्खलन होने से हादसे हो रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटे प्रदेश के कुछ जिलों के लिए भारी रह सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, हरिद्वार पौड़ी और टिहरी के कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और चम्पावत जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले यात्रियों से मौसम देखकर ही यात्रा करने की अपील की है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..