November 14, 2024

इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएंगे दशकों पूर्व खोले गए पूछताछ केंद्र..

इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएंगे दशकों पूर्व खोले गए पूछताछ केंद्र..

 

उत्तराखंड: रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग नीरज शर्मा की ओर से सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को आदेश जारी किए गए हैं। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीरज शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रेलवे स्टेशनों पर खोले गए पूछताछ केंद्रों को अब सहयोग केंद्रों के रूप में तब्दील किया जाएगा।

देहरादून, हरिद्वार, समेत देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने के लिए दशकों पूर्व खोले गए पूछताछ केंद्र जल्द ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएंगे। आपको बता दे कि रेलवे बोर्ड की ओर से देश के सभी पूछताछ केंद्रो को सहयोग केंद्र के रूप में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत मंडल के सभी स्टेशनों के पूछताछ केंद्रों को सहयोग केंद्रों के रूप में तब्दील किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह का कहना हैं कि इन सहयोग केंद्रों पर यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश प्राप्त हुए हैं।

रेलवे स्टेशनों पर उक्त योजना को लेकर पब्लिक एडमिन सिस्टम के जरिये भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रेलवे बोर्ड की ओर से इस तरह के बदलाव किए गए हैं। इससे पूर्व रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले गार्डों के पद नाम को बदलते हुए ट्रेन मैनेजर कर दिया था।