September 20, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

जन समस्याओं का निराकरण करना ही अधिकारियों की पहली प्राथमिकता: मयूर..

जन समस्याओं का निराकरण करना ही अधिकारियों की पहली प्राथमिकता: मयूर

जिले के दूरस्थ क्षेत्र मनसूना में जनता दरबार का आयोजन..

52 शिकायतों में 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण..

 

 

ऊखीमठ। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मनसूना में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर फरियादियों ने प्रार्थना-पत्र दिए। आयोजित शिविर में कुल 52 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें 15 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

विकासखंड ऊखीमठ के मनसूना में आयोजित जनता दरबार के दौरान नगर पंचायत ऊखीमठ अध्यक्ष विजय राणा ने ओंकारेश्वर मंदिर के समीप क्षेत्र में भू-धंसाव के चलते क्षतिग्रस्त होने पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। ग्राम पंचायत बेडुला की प्रधान दिव्या देवी ने तिमली तोक तथा किमांणा के प्रधान संदीप सिंह पुष्पवान ने तिमिलडुंग्री व स्यारपाणी तोक में हो रहे भू-स्खलन पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की। ग्राम प्रधान गैड राजेश्वरी देवी ने गैड बष्टी से देवरियाताल तक पैदल मार्ग बनवाने व प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती, पूर्व सदस्य जिला पंचायत संगीता नेगी ने राज्य वित्त से स्वीकृत धनराशि के भुगतान कराए जाने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया।

गड़गू के प्रधान विक्रम सिंह नेगी ने मनसूना-गडगू मोटर मार्ग में धीमी गति से चल रहे कार्य में तेजी लाने तथा बेडूला के ग्रामीणों ने जग्गी-बेडूला में एएनएम सेंटर स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार करने संबंधी प्रार्थना-पत्र दिया। गिरीया के ग्रामीणों ने गांव की सिविल भूमि, वन पंचायत व सीमांकन करने की मांग की। ग्राम प्रधान बुरूवा सरोज देवी ने जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में जलापूर्ति न होने, प्राथमिक विद्यालय बुरूवा की पुरानी बिल्डिंग की जीर्ण-शीर्ण स्थिति तथा जुगासू-बुरूवा मोटर मार्ग निर्माण के तीन वर्ष बीत जाने पर भी ग्रामीणों की भूमि का आंकलन न किए जाने की शिकायत दर्ज की।

गड़गू निवासी पार्वती देवी ने किसान सम्मान निधि न मिलने बुरूवा निवासी मदन भट्ट ने क्षतिग्रस्त कृषि योग्य भूमि का मुआवजा तथा राउलैंक निवासी धर्मेंद्र लाल ने बीमारी के चलते आर्थिक सहायता दिलवाए जाने को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया।
बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन शिकायतों का तत्परता व गंभीरता के साथ यथाशीघ्र निराकरण करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के स्टाॅल लगाए गए थे, जिनका जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।

मनसूना पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। आयोजित शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ विजय राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान सहित मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ बीके शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा सहित जल-संस्थान, पेयजल, बाल विकास, कृषि, उद्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।