प्रांतीय अधिवेशन में जिले से अधिक संख्या में भाग लेंगे सेवानिवृत्त कर्मचारी..
रुद्रप्रयाग: गवर्नमेंट पेन्सनर्श वेलफेयर आर्गनाइजेशन रुद्रप्रयाग शाखा की बैठक में आगामी 28 मई को देहरादून में प्रस्तावित प्रान्तीय अधिवेशन में जनपद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भागीदारी देने पर जोर दिया गया। इसके अलावा जून माह में नई कार्यकारिणी बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष केपी ढौंडियाल की अध्यक्षता में संपंन हुई। जिला महामंत्री कृष्णानंद डिमरी ने बताया कि 28 मई को देहरादून में प्रान्तीय अधिवेशन सम्भावित है। जिसमें जनपद से भी अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों से प्रतिभाग करने का आग्रह किया गया है।
अधिकांश सदस्यों ने बैठक में उपस्थित रहने की सहमति व्यक्त की है। इस अवसर पर केएन डिमरी ने अपनी पारिवारिक परिस्थितियों के कारण पदभार छोड़ने की बात कही है। जिस पर आगामी बैठक तक उन्हें पद पर बने रहने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में जून में नई कार्यकारिणी का गठन किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके अलावा अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संगठन से जोड़ने पर चर्चा की गई।
ताकि संगठन को मजबूती मिल सके। इस अवसर पर मण्डलीय संगठन मंत्री जोत सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष सदर सिंह रावत, रमेश कुमार टम्टा, सिद्धिलाल, बृजेश नैथानी, पूरण सिंह रावत, अखिलानंद थपलियाल, श्याम सिंह पंवार, हरि सिंह चैधरी, जनार्दन प्रसाद सकलानी समेत कई सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखंड ने जीता दूसरा गोल्ड, रीना सेन ने केनाय सलालम प्रतियोगिता में अपने नाम किया पदक..
खास है चमोली का मशरूम मॉडल विलेज, प्रशिक्षण के लिए कई जिलों से पहुंचे किसान..
अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..