September 16, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा..

क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक में क्षेत्रीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने अनेक प्रकार की शिकायते दर्ज कराई। कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया और बची शिकायतों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिये गये।

ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कपणियां के ग्रामीणों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चारदीवारी के क्षतिग्रस्त होने और विद्यालय के किचन व शौचालय की मरम्मत करने की मांग की। ललूड़ी की प्रधान शीला भंडारी ने राप्रावि में सहायक अध्यापक, मध्याहन भोजन पकाने के लिये गैस चूल्हे को आवश्यक बताया। कुमड़ी के क्षेत्र पंचायत सदस्य सतेंद्र सिंह कंडारी ने बुडोली से फलाटी सिल्ली सड़क मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू करने तथा तिमली की प्रधान श्रीमती प्रमिला देवी ने सौंराखाल-तिमली मोटरमार्ग पर आवश्यक कार्यवाही की मांग की।

चैंडा-सिंराई के प्रधान कल्याण सिंह पुंडीर ने इंटर काॅलेज प्रांगण स्थल का विस्तार करने तथा पूर्व में निर्मित जूनियर भवन का नव निर्माण करवाने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य खलियांण बांगर सावित्री बुरथोली ने पैनोली खेल मैदान में मंच निर्माण करने, सिरवाड़ी बांगर की पुष्पा राणा रौथाण ने गोरपा-सिरवाड़ी-कुरछोला मोटरमार्ग पर नाली निर्माण करने तथा सिरवाड़ी बांगर में मां सहजा देवी मंदिर प्रांगण में मुख्य द्वार निर्माण के लिये धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की। ग्राम जैली की प्रधान श्रीमती राधा देवी ने ग्राम पाली में आंगनवाड़ी केंद्र में भवन निर्माण व बच्चों के बैठने के लिये उपयुक्त स्थान बनाने की मांग की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी शिकायत एवं समस्याएं उठाई गयी हैं, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभाग अगली बैठक होने से पूर्व ही शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी से जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, परियोजना मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी सहित अन्य मौजूद थे।