
उत्तराखंड को मिली खुशखबरी, कयाकिंग में प्रभात कुमार ने जीता गोल्ड..
उत्तराखंड: 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी बांध की झील में आयोजित कयाकिंग 1000 मीटर हीट कैटेगरी में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं 1000 मीटर कैनोइंग हीट में सेना को स्वर्ण पदक मिला है। राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड ने कल सोमवार को भी पदकों की बारिश जारी रखी थी। राज्य को दो स्वर्ण सहित 10 पदक मिले हैं। जिससे पदकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। इनमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक हैं।
3000 मीटर रेस में अंकिता ध्यानी और जूडो में सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक जीता है। जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने रजत पदक जीता। मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीता। वहीं, जूडो पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक हासिल किया।
More Stories
समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी का रिजल्ट कैंसिल, दोबारा होगी पूरी चयन प्रक्रिया..
सीएम धामी ने कई भाजपा नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी..
अब एलटी शिक्षकों के लिए भी इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य बनने का रास्ता साफ, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव..