उत्तराखंड में गढ़वाल की तीन सीटों पर प्रचार गरमाने आएंगे प्रधानमंत्री मोदी..
उत्तराखंड: देवभूमि के गढ़वाल क्षेत्र में चुनावी उत्सव का महौल तेज हो रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को ऋषिकेश में एक जोरदार रैली की तैयारी में हैं। इससे पहले 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीनगर, किच्छा और रुड़की में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। जैसे ही लोकसभा चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है, चुनावी महौल में गर्माहट बढ़ रही है प्रदेश में चुनावी प्रचार की धूमधाम बढ़ रही है। भाजपा के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता अब चुनाव रण में उतरने लगे हैं, और उनकी रैलियों में जनसैलाब भी उत्साहित हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस महत्वपूर्ण चुनावी माहौल में गहराई से शामिल हो रहे हैं, हाल ही में उन्होंने ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक बड़ी चुनावी रैली का आयोजन किया। गुरुवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पिथौरागढ़ व विकासनगर में चुनावी रैली की। प्रधानमंत्री मोदी गढ़वाल की तीन लोकसभा सीट पौड़ी, टिहरी व हरिद्वार में प्रचार गरमाने के लिए 12 अप्रैल को ऋषिकेश में चुनावी रैली कर सकते हैं।
More Stories
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
भटवाड़ीसैंण में हादसा, खाई में गिरा वाहन, महिला फार्मासिस्ट की मौत..
नगर निकाय चुनाव के लिए कल होंगे मतदान, पूरे प्रदेश में रहेगा अवकाश..