पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पैराकैनो वर्ल्ड कप में ब्रोन्ज मेडल जीत रचा इतिहास..
देश-दुनिया : पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पोलैंड के पोंजनान में चल रहे पैराकैनो वर्ल्ड कप के महिला वीएल2 200 मीटर में ब्रोन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया। प्राची ने 1:04.71 सेकेंड के समय से ब्रोन्ज मेडल जीता।
वह कनाडा की सिल्वर मेडलिस्ट ब्रियाना हेनेसी (1:01.58s) और गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया की सुजान सेपेल (1:01.54s) से पीछे रहीं।यह भारत का 26 मई से शुरू होकर रविवार को खत्म होने वाली प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
वहीं मनीष कौरव (केएल पुरुष 200 मीटर) और मंजीत सिंह (वीएल2 पुरुष 200 मीटर) ने अपनी स्पर्धाओं के फाइनल्स में प्रवेश किया है, जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ है। जयदीप ने वीएल3 पुरुष 200 मीटर इवेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन वह इसके आगे नहीं बढ़ सके।
More Stories
हॉकी-शूटिंग समेत इन खेलों को कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाया गया..
राष्ट्रीय खेल में स्कूली बच्चों को मिलेगा क्रिएटिविटी दिखाने का मौका..
राष्ट्रीय खेल- खिलाड़ियों की परफेक्ट ‘हैंड होल्डिंग’ के लिए विदेशी कोच हाेंगे उपलब्ध..