बीएस-6 रोडवेज बसों को ही मिलेगी दिल्ली में एंट्री..
उत्तराखंड: दिल्ली बस सेवा के संचालन में हो रही दुश्वारियों को कम करने के लिए परिवहन निगम ने कवायद तेज कर दी है। सोमवार को निगम मुख्यालय ने आदेश दिया कि सभी बीएस-6 बसें केवल दिल्ली मार्ग पर चलाई जाएंगी, जिसकी परमिट ट्रांसफर की प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाए। महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा की ओर से जारी आदेश के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली के लिए डीजल और सीएनजी बसों की किल्लत हो गई है। लिहाजा बेड़े में जितनी भी बीएस-6 (छोटी, बड़ी, सीएनजी, वॉल्वो, अनुबंधित) बसें हैं, वह केवल दिल्ली के लिए संचालित की जाएंगी। इनकी परमिट ट्रांसफर की प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाए। उन्होंने मंडलीय प्रबंधकों और सहायक महाप्रबंधकों को आदेश दिए कि वे स्थानीय मार्गों पर बीएस-4 बसों का संचालन सुनिश्चित करें।
आपको बता दें कि एयर पॉल्यूशन की बढ़ती समस्या को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने यहां बीएस-6 के साथ ही इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को एंट्री देने की बात कही है। कई राज्यों के लिए तो दिल्ली में ये नियम पहले ही लागू हो चुका है। लेकिन उत्तराखंड परिवहन निगम को दिल्ली सरकार ने कुछ समय के लिए छूट दी थी। हालांकि अब ये छूट भी 31 दिसंबर को खत्म हो रही है।
More Stories
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..
अब मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन वोकेशनल कोर्स, इंफोसिस बैंगलोर और उच्च शिक्षा के बीच समझौता