बॉक्सिंग में निवेदिता कार्की ने किया गोल्ड पर कब्जा..
उत्तराखंड: प्रदेश में चल रहे नेशनल गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में निवेदिता कार्की ने गोल्ड पर कब्जा कर लिया हैं। बता दें अभी तक उत्तराखंड की झोली में छह स्वर्ण पदक आ गए हैं। उत्तराखंड की युवा बॉक्सर निवेदिता कार्की ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 50kg वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया हैं। बता दें अभी तक उत्तराखंड की झोली में कुल छह गोल्ड मेडल आए हैं।
उत्तराखंड की झोली में अभी तक आए छह स्वर्ण
आपको बता दें कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने वुशु, लॉन बॉल, योगासन, कैनोइंग, कयाकिंग, ताइक्वांडो और बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता हैं। एसएससीबी (SSCB) ने अभी तक 31 गोल्ड पर कब्जा किया हैं। जबकि कर्नाटक ने अभी तक 30 गोल्ड मैडल अपने मनम किए हैं। अभी तक की प्रतियोगिता के हिसाब से उत्तराखंड 14वें स्थान पर हैं। बॉक्सिंग में निवेदिता कार्की ने किया गोल्ड पर कब्जा, उत्तराखंड की झोली में अभी तक आए छह स्वर्ण

More Stories
उत्तराखंड सचिवालय में बड़ा फेरबदल: दो दिन में 170 तबादले…
बजीरा जिला पंचायत उपचुनाव: नीता बुटोला की शानदार जीत, भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत..
पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ कपाट बंद होने का पारंपरिक क्रम..