December 12, 2024

29 जनवरी से औली में होगा नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन..

29 जनवरी से औली में होगा नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन..

 

 

उत्तराखंड: भारतीय ओलंपिक संघ उत्तराखंड को National Winter Games की मेजबाजी दे दी है। अब विंटर गेम्स का आयोजन उत्तराखंड के औली में किया जाएगा। शीतकालीन खेलों में अल्पाइन सलालम, नोडिक, स्की माउंटेनिंग, जाइंट सलालम, स्नो बोर्ड प्रतियोगिताएं होंगी। भारतीय ओलंपिक संघ ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी दे दी है। चमोली जिले के औली में 29 जनवरी से दो फरवरी तक नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन जाएगा। इस साल अगर मौसम की मेहरबानी रही और अच्छी बर्फबारी हुई तो देशभर के स्कीइंग खिलाड़ी औली के ढलानों पर अपना टैलेंट दिखाएंगे।

राजधानी देहरादून में पर्यटन विभाग विंटर गेम्स एसोसिएशन, गढ़वाल मंडल विकास निगम और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें नेशनल विंटर गेम्स को लेकर भी चर्चा की गई। विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव ने जानकारी दी कि पर्यटन विभाग और विंटर गेम्स एसोसिएशन के सहयोग से औली में विंटर गेम्स कराए जाएंगे।