
नंदा गौरा योजना के लिए सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई..
उत्तराखंड: प्रदेश सरकार ने नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन की समय सीमा 12 दिसंबर से बढ़ाकर 20 दिसंबर कर दी है। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना हैं कि इससे उन बालिकाओं को मदद मिलेगी, जो किसी कारण से आवश्यक प्रमाणपत्र नहीं बना पाए हैं। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री के अनुसार, राज्य में कई पात्र बालिकाएं आवश्यक प्रमाणपत्र न बन पाने से आवेदन नहीं कर पा रही थी। कुछ जनप्रतिनिधियों की ओर से स्थिति से अवगत कराए जाने के बाद आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है।
विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवेदन करने के लिए जिन बालिकाओं के जन्म के बाद आवेदन करने की छह महीने की समय अवधि पूरी हो चुकी है। ऐसी बालिकाओं के अभिभावक 20 दिसंबर तक ऑफलाइन आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर सकते हैं। वहीं जिन बालिकाओं के जन्म से छह महीने के भीतर आवेदन की समय अवधि पूरी नहीं हुई। उन बालिकाओं के अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। वर्ष 2023 में इंटर पास बालिकाएं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
More Stories
उत्तरकाशी आपदा- राहत कार्य जारी, 65 लोगों का हुआ सफल रेस्क्यू..
आपदा के चलते स्थगित हुआ तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार वितरण समारोह..
उत्तराखंड भारी बारिश का रेड अलर्ट, केदारनाथ और मद्महेश्वर यात्रा दो दिन के लिए स्थगित..