चारधाम यात्रा को लेकर सात जिलों में मॉक ड्रिल..
आपदा सचिव कंट्रोल रूम से कर रहे मॉनिटरिंग..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर मॉक ड्रिल की जा रही है। प्रदेश के सात जिलों में मौजूद चारधाम यात्रा से जुड़े पड़ावों को लेकर मॉक ड्रिल की जा रही है। मॉक ड्रिल की आपदा कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग हो रही है। चारधाम यात्रा से जुड़े पड़ावों और सम्बंधित जिलों में मॉक ड्रिल की जा रही है। चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिले में मॉक ड्रिल की जा रही है। मॉक ड्रिल की आपदा कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है। बता दे कि आपदा कंट्रोल रूम में आपदा सचिव रणजीत सिंह मौजूद हैं। इसके साथ ही एनडीएमए के वरिष्ठ सलाहकार सुधीर बहल भी कंट्रोल रूम में मौजूद हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस के साथ सेना के अधिकारी भी मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद हैं। इसके साथ ही कई विभागों के आला अधिकारी भी मॉक ड्रिल का हिस्सा हैं।
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 18 लाख पार..
चारधाम यात्रा के लिए तेजी से पंजीकरण हो रहा है। बुधवार तक पंजीकरण का आंकड़ा 18 लाख पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए किए जा रहे हैं। बता दें कि इस बार चारों धामों में दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है।
More Stories
राष्ट्रीय खेल को लेकर 141 स्वास्थ्य टीमें गठित, इमरजेंसी में मिलेगी हेली एंबुलेंस..
शीतकालीन यात्रा का संदेश देने फरवरी में आ सकते हैं पीएम मोदी
देवभूमि में सुबह-सुबह भूकंप से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता..