November 21, 2024

मैदान में उतरे निर्दलीय विधायक उमेश कुमार, हरिद्वार सीट से किया नामांकन..

मैदान में उतरे निर्दलीय विधायक उमेश कुमार, हरिद्वार सीट से किया नामांकन..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार सीट से नामांकन किया। इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट उत्तराखंड की हाई प्रोफाइल सीट है। जहां भाजपा से इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मैदान में हैं। उत्तराखंड क्रांति दल से मोहन असवाल, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार से भावना पांडे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन कांग्रेस ने अभी इस सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाम पर सहमति बन गई है। ऐसे में अब हरिद्वार सीट पर चुनाव और दिलचस्प होगा।

नामांकन करने के बाद उमेश कुमार ने कहा कि यह हरिद्वार के मान सम्मान की लड़ाई है। यहां के बेरोजगारों को सुरक्षित करने की लड़ाई है। हरिद्वार के हर ब्लॉक और मुख्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर विभाग में घूसखोरी हो रही है। किसानों की दुर्गती हो रही है। उमेश कुमार ने कहा कि सबसे पहले उन प्रवासी पक्षियों को खदेड़ना है जो यहां आते हैं, दाना चुगते हैं और फिर वापस दिल्ली चले जाते हैं और पांच साल यहां दिखते नहीं है।