
गौरीकुंड में हुए भूस्खलन में लापता लोगों की तलाश जारी, चार शव बरामद..
उत्तराखंड: केदारनाथ पैदल मार्ग में गुरुवार देर रात को हुए भूस्खलन में 19 लोगों के लापता होने की सूचना है। जिसमें से चार के शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिए हैं। जबकि 15 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। गुरुवार देर रात बारिश आफत बनकर बरसी है। भारी बारिश की वजह से गौरीकुंड में चट्टान टूटने की सूचना के बाद जिला प्रशासन समेत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन रात को अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही थी। जिस वजह से अभियान को रोकना पड़ा।
चार शव किए बरामद..
शुक्रवार सुबह दोबारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। रेस्क्यू के दौरान मंदाकिनी नदी के किनारे से चार शव बरामद किए गए हैं। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पुलिस के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के पास भारी भू-स्खलन से लापता होने वाले लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..