डॉ जैक्सवीन के जन्म दिवस पर खेल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में खेल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीं डा. जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी विद्यालय के प्रेरणास्रोत प्रख्यात फ्रांसीसी लेखक डॉ0 जैक्स वीन का जन्म दिवस भी धूमधाम से मनाया गया। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
डा. जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी के प्रांणग में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सासंद प्रतिनिधि वेद प्रकाश जमलोकी एवं विद्यालय के चेयरमैन लखपत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमलोकी ने कहा कि समय-समय पर इस तरह की गतिविधियां छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक हैं। चेयरमैन लखपत ंिसिंह ने कहा कि इन आयोजनों से संस्था गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास चाहती है। इस अवसर पर विद्यालय में वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वालीबॉल में नालंदा सदन ने प्रथम, कबड्डी में मिथिला एवं रस्सा- कसी में तक्षशिला सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा बैटमिंटन, दौड समेत अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पंकज पंवार को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।
More Stories
अब 30 मिनट में रुद्रप्रयाग से भोलेबाबा के दरबार पहुंचेंगे भक्त
National Games प्रतियोगिता देखने आए दर्शक ले सकेंगे साइकिलिंग का आनंद..
वन विभाग में एसीएफ से लेकर रेंजर भर्ती की चल रही तैयारी..