December 23, 2024

ITDA ने तैयार किया डैशबोर्ड, एक क्लिक पर मिलेगी चारधाम यात्रा से जुड़ी जानकारी..

ITDA ने तैयार किया डैशबोर्ड, एक क्लिक पर मिलेगी चारधाम यात्रा से जुड़ी जानकारी..

 

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में पंजीकरण से लेकर मार्गों के हालात की पूरी जानकारी अब अफसरों को एक क्लिक पर मिल सकेगी। राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) के निर्देश पर आईटीडीए ने चारधाम डैशबोर्ड तैयार कर लिया है। आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल ने राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट के सामने इसका प्रस्तुतिकरण दिया। इस डैशबोर्ड का निर्माण विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय स्थापित कर राज्य में चारधाम यात्रा के सफल संचालन जैसे तीर्थयात्रियों का पंजीकरण, स्क्रीनिंग, यात्रा मार्ग की स्थिति, आवासीय एवं मूलभूत आवश्यकताओं की बेहतर सुविधा, स्वास्थ्य सेवाओं को यथासमय यात्रियों को उपलब्ध कराने संबंधी विभिन्न पहलुओं के सुदृढ़ीकरण के लिए किया गया है।

राज्यपाल की ओर से पूर्व में संपूर्ण यात्रा का डिजिटली अनुश्रवण किए जाने के लिए चारधाम डैशबोर्ड निर्माण करने के निर्देश निदेशक, आईटीडीए को दिए थे। उन्होंने रियल टाइम मॉनिटरिंग चारधाम डैशबोर्ड तैयार किया है। उन्होंने निदेशक आईटीडीए और उनकी पूरी टीम को डैशबोर्ड तैयार करने के लिए बधाई दी। उनका कहना हैं कि टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण के माध्यम से जिस प्रकार यात्रा से जुड़े विभागों को इसमें एकीकृत किया गया है। राज्यपाल ने कहा कि इससे विभागों में जवाबदेही की भावना और उनकी कार्यकुशलता बढ़ेगी। इस अवसर सचिव आईटी नितेश झा, सचिव रविनाथ रामन सहित आईटीडीए के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।