देहरादून एयरपोर्ट पर ढोल-दमाऊ की थाप से होगा डेलिगेट्स का स्वागत..
उत्तराखंड: देहरादून में आठ व नौ दिसंबर को आयोजित होने जा रही इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए आज से ही मेहमान आने शुरू हो जाएंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देश-विदेश से आने वाले मेहमानों का स्वागत ढोल-दमाऊ की थाप और तुलसी की माला पहनकर होगा। इसके लिए सुबह से ही संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। संस्कृति विभाग के सतपाल राणा, दिनेश उप्रेती का कहना हैं कि संस्कृति विभाग के लगभग 15 कलाकारों की ओर से आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा। सबसे पहले तिलक लगाया जाएगा और साथ में तुलसी की माला पहनाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

More Stories
जलीय जीवों के लिए खास एंबुलेंस, डॉल्फिन रेस्क्यू में नई तकनीक लागू..
नीति आयोग की रैंकिंग में उत्तराखंड शीर्ष पर, निर्यात तैयारी में देशभर में पहचान..
जमीन विवादों के त्वरित समाधान के लिए बड़ा फैसला, एक माह का विशेष अभियान शुरू..