November 21, 2024

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया..

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया..

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में पुलिस ने कई सालों बाद अब अपनी बंदूकों पर लगी जंग को उतारना शुरु कर दिया है। कुछ दिनों पहले देहरादून के आशारोड़ी इलाके में इंकाउंटर के बाद अब हरिद्वार में इंकाउंटर हुआ है। इस इंकाउंटर में उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या के आरोपी को मार गिराया है। वहीं एक अन्य आरोपी मौके से भाग गया है। आपको बता दें कि 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाबा की ये हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी और उसके इकबाल पर सवाल उठाने वाली भी थी। इस हत्या के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद हालात का जायजा लिया था और पुलिस अधिकारियों को जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे।

हत्यारों के पीछे STF लगी..

इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी के साथ ही डीजीपी खुद भी लगातार नजर बनाए हुए थे। इसी का नतीजा रहा कि पुलिस ने हत्या के अगले ही दिन हत्यारों का सुराग लगा लिया और दो दिनों में ही संदिग्धों की धरपकड़ शुरु कर दी। हत्यारों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया था। आपको बता दे कि उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली कि हत्या के दो मुख्य आरोपी हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में हैं। इस सूचना के बाद आरोपियों की घेराबंदी शुरु हुई। इस घेराबंदी में एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू फंस गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिट्टू को सरेंडर के लिए कहा लेकिन बिट्टू ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बचाव में पुलिस और एसटीएफ ने भी गोलियां चलाईं जिसमें बिट्टू ढेर हो गया। हालांकि इस बीच बिट्टू का एक साथी भाग निकला।