हाईकोर्ट के कई जजों को दी गई नई पोस्टिंग तो कुछ के हुए तबादले..
उत्तराखंड: प्रदेश में सोमवार को बड़ी संख्या में जजों को नई पोस्टिंग और तबादला किया गया। अधिसूचना के अनुसार, हरिद्वार के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक भारती शर्मा को धनंजय चतुर्वेदी की जगह उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है, जिन्हें अब सचिव (कानून) बनाया गया है। इसी तरह प्रमुख सचिव (कानून) के पद पर कार्यरत राजेंद्र सिंह को अब लोकायुक्त का सचिव बनाया गया है। साथ ही हरिद्वार में श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी आशीष नैथानी को पौड़ी गढ़वाल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश लगाया गया है।
अन्य बड़े बदलावों में पौड़ी गढ़वाल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत सिकंद कुमार त्यागी को हरिद्वार का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. त्यागी विवेक भारती शर्मा की जगह लेंगे। इसके अलावा, हरिद्वार के पहले अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश सहदेव सिंह को हल्द्वानी में स्थानांतरित कर दिया गया है और देहरादून के पहले अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश शंकर राज अब लक्सर में उसी पद पर कार्य करेंगे। सहदेव सिंह और शंकर राज के अलावा, धर्म सिंह, जो पहले अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में ऋषिकेश में सेवारत थे, को खटीमा स्थानांतरित कर दिया गया।
इस बीच नैनीताल के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एमएम पांडेय को भीमताल (नैनीताल) की उजाला यानी उत्तराखंड कानूनी एवं न्यायिक अकादमी का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है. इसके अलावा, कुसुम (जो अपने पहले नाम से जाती है), अल्मोड़ा के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश को उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल बनाया गया है। इनके अलावा कई अन्य एडीजे और सिविल जजों का भी तबादला किया गया है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..