
पिंजरे में फंसे गुलदार को सपलोड़ी गांव के लोगों ने जिंदा जलाया..
उत्तराखंड: प्रदेश में नरभक्षी गुलदार बच्चों-बुजुर्गों को अपना निवाला बना रहे हैं। जिसको लेकर सपलोड़ी गांव के लोगों में गुस्सा इस कदर है कि पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाकर मार डाला। घटना के वक्त मौके पर वन महकमे की टीम भी मौजूद थी। वनकर्मियों ने लोगों को समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन भीड़ ने वारदात को अंजाम दे दिया। गुस्साए लोगों ने गुलदार को जिंदा जला दिया। सीसीएफ गढ़वाल सुशांत कुमार पटनायक ने डीएफओ से मामले में मुकदमा दर्ज कराने को कहा है। आपको बता दे कि सपलोड़ी गांव में बीती 15 मई को गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया था। बताया जा रहा हैं कि महिला काफल लेने जंगल गई थी, तभी गुलदार उस पर झपट पड़ा और उसे मार डाला। इस घटना के कुछ ही दिन बाद सोमवार को गुलदार ने कुमलोरी गांव में भी एक महिला पर हमला किया। खतरा बढ़ने पर गुलदार को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरे लगाए गए थे। सोमवार की रात को गुलदार सपलोड़ी गांव में लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें गुलदार को वहां से नहीं ले जाने दिया। पौड़ी के वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट का कहना हैं कि लोग गुलदार को मार डालने पर उतारू थे। उन्होंने वनकर्मियों के सामने ही पिंजरे के ऊपर घास आदि डालकर आग लगा दी। डीएफओ मुकेश कुमार का कहना हैं कि फिलहाल गुलदार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
More Stories
अब नगर निकायों को नाम परिवर्तन के लिए शासन से अनुमति प्राप्त करनी होगी..
26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह..
28 अप्रैल से शुरू होगा चारधाम यात्रा का ऑफलाइन पंजीकरण, चार शहरों में खुलेंगे 65 काउंटर..