
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के 18 मई को खुलेंगे कपाट..
गोपीनाथ मंदिर में पंचांग गणना के आधार पर कपाट खोलने की तिथि हुई तय..
उत्तराखंड: पंच केदारों में से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट इस साल 18 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाएंगे। बसंत पंचमी के मौके पर गोपीनाथ मंदिर में पंचांग गणना के आधार पर कपाट खुलने की तिथि तय की गई। गोपीनाथ मंदिर में बसंत पंचमी के मौके पर सुबह पूजा के बाद 10 बजे मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी वेद प्रकाश भट्ट व अन्य हक-हकूक धारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर रुद्रनाथ मंदिर खोलने की तिथि निर्धारित की गई। कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह मूर्ति 14 मई 2024 पूजा अर्चना के बाद गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से मंदिर परिसर में लाई जाएगी। जहां से 16 मई को भगवान रूद्रनाथ की चल विग्रह डोली रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। जिसके बाद 18 मई को विधि विधान से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे।
More Stories
कैंची धाम से पर्यटकों की धारण क्षमता सर्वे की शुरुआत, मनसा देवी व चंडी देवी में भी होगा आकलन..
तीन दिन बाद बहाल हुआ रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे, केदारनाथ यात्रियों ने ली राहत की सांस..
नवोदय विद्यालयों के भोजन में सुधार की तैयारी, निदेशालय तय करेगा मैन्यू..