January 24, 2025

जांच के लिए एम्स पहुंचे पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी, डॉक्टरों ने मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा..

जांच के लिए एम्स पहुंचे पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी, डॉक्टरों ने मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा..

 

उत्तराखंड  :  पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी की हार्ट से संबंधित जांचें कराई गई हैं। एडवांस्ड जांचों की रिपोर्ट आने तक उन्हें अस्पताल में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

कमजोरी और थकावट महसूस होने पर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी बेटे के साथ उपचार के लिए एम्स पहुंचे। यहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनकी लिवर, किडनी और अन्य संबंधित पैथोलॉजी जांच कराई। एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेने कार्डियोलॉजी विभाग में पहुंचीं।

बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 12 बजे पूर्व मुख्यमंत्री बेटे मनीष खंडूड़ी के साथ देहरादून से कार में एम्स पहुंचे। यहां काडिर्योलॉजी विभाग में डॉ. बरुण कुमार ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्डियोलॉजिस्ट को बताया कि उनको कमजोरी और थकावट महसूस हो रही है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कार्डियोलॉजिस्ट ने उनको लीवर, किडनी आदि पैथोलॉजी जांच लिखी। जांच के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया।

इस दौरान एम्स निदेशक ने कार्डियोलॉजिस्ट विभाग में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री से हाल पूछा और डा. बरूण कुमार से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री को एम्स परिसर स्थित अतिथि गृह में विश्राम में ठहराया गया है।

पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि शाम को पूर्व मुख्यमंत्री को थकावट और कमजोरी महसूस नहीं हो रही थी। वह दोपहर के मुकाबले काफी बेहतर दिख रहे हैं। पीआरओ ने बताया कि उनको हृदय से संबंधित समस्या रही है।